कांग्रेस और बीजेपी ने जाति संप्रदाय पर बड़ा दांव खेला है- जानिए किस केटेगरी के कितने उम्मीदवार

Rajasthan, Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। 200 विधान सभा सीट हेतु सभी पार्टियां ने अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट प्रदान करके नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनने में काफी मशकत की है। कुछ नए प्रत्यासी को टिकट मिला तो कुछ पुराने प्रत्यासी को नहीं मिला जिनसे उन्होंने बगावत का बिगुल बजा कर दूसरे पार्टी में शामिल हुए तो कुछ निर्दलीय होकर चुनाव मैदान में उतरे।

भाजपा और कांग्रेस ने जाति के आधार पर जीत होने का दांव खेला: दोनो ही पार्टी ने कई सारे जातियों के प्रत्यासियों को टिकट दिया है। दोनो पार्टी ने महिलाओ को भी टिकट दिया है। यदि हम भाजपा की बात करे तो 25 प्रत्यासी राजपूत समाज के, 20 ब्राह्मण, 11 बनिया, 34 एससी, 30 एसटी, 10 गुर्जर, 3 माली और 33 जात समाज के प्रत्यासियों को टिकट दिया है। किंतु भाजपा ने किसी भी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है। 

यदि हम कांग्रेस के उम्मीदवारों की बात करे तो 17 राजपूत, 16 ब्राह्मण, 11 बनिया, 34 एससी, 33 एसटी, 15 मुस्लिम, 11 गुर्जर, 4 माली समाज से और 36 जाट को टिकट दिया है। 

कांग्रेस को जाट तथा बीजेपी को एससी वर्ग से है ज्यादा उम्मीद: यदि हम सभी आंकड़े को ध्यान से देखे तो कांग्रेस ने 36 जाट प्रत्यासी को और बीजेपी 34 एससी प्रत्यासी को टिकट दिया है। गौरतलब है इन संप्रदाय में ज्यादा उमीदवार को टिकट देना दोनो ही पार्टी को इनसे उमीदे ज्यादा होगी। खैर कौन कितना इस रणनीति में बाजी मरेगा यह तो वक्त ही बताएगा।


बीजेपी ने महिला आरक्षण का नारा देकर भी महिला प्रत्यासियों की संख्या कम रखी: यदि हम महिला प्रत्यासी की बात करे तो बीजेपी में कुल 21 महिलाओ को टिकट दिया है और वही कांग्रेस ने 28 महिला उमीदवार को टिकट प्रदान किया है।

बीजेपी महिलाओं के आरक्षण के लिए पूरे राजस्थान में नगाड़ा बजा रही है किंतु खुद महिला प्रत्यासी की संख्या बाकी पार्टी से कम रखी है।

Spread the love

Leave a Comment