Rajasthan Election: क्या तारानगर सीट पर नरेंद्र बुदानिया लहरायेंगे अपना परचम या राजेंद्र राठौड़ खिलाएंगे कमल

Taranagar, Rajasthan: अभी हालही में राजस्थान का विधान सभा चुनाव सम्पन्न हुआ है। राजस्थान का मतदान 25 नवंबर को हुआ और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। हालाकि परिणाम में अब कुछ ही समय बचे है किंतु सभी उमीदवार चुनाव परिणाम की गड़ना स्वयं ही कर रहे है। 

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट मौजूद है किंतु चुनाव 199 सीट पर हुआ है। वर्ष 2023 का चुनाव वर्ष 2018 से कई ज्यादा रोचक है। आज हम राजस्थान के चूरू में स्थित तारानगर विधानसभा क्षेत्र पर चर्चा करेंगे।

क्या नरेंद्र बुदानिया फिर से तारानगर की सीट पर कर पाएंगे कब्जा: तारानगर विधानसभा सीट की बात करे तो यह क्षेत्र राजस्थान के चूरू जिले में आता है। भाजपा ने तारानगर विधानसभा सीट पर राजेंद्र राठौड़ को अवसर दिया है तो वही कांग्रेस ने एक बार फिर नरेंद्र बुदानिया पर भरोसा जताया है। नरेंद्र बुदानिया वर्ष 2018 के चुनाव में विजय हासिल की थी। उन्होंने भाजपा प्रत्यासी राकेश जागिड़ 12555 वोटों से चुनाव में हराया था। 

तारानगर में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर: तारानगर को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंदेशा लगा रही है। क्योंकि ये सीट 50-50 की संभावना देने वाली सीट है। यदि हम वर्ष 2018 की बात करे तो कांग्रेस ने यहां विजय प्राप्त की किंतु 2013 में भाजपा ने जीत हासिल की थी अब 2023 में कौन बाजी मरेगा यह देखना बेहद दिलचस्प है। 

बतौर नरेंद्र बुदानीया “ मुझे पूर्ण भरोसा है की तारानगर में कांग्रेस की ही जीत होगी, यहां की जनता ने मुझे 5 वर्ष से बहुत प्यार दिया है और मैने जनता द्वारा किए गए उपकारों को अपना स्वभाग्य समझता हु।” किंतु भाजपा प्रत्यासी राजेंद्र राठौड़ भी मुकाबले में कांटे की ताकत देने में समर्थ रहे हैं।

भाजपा को है राजेंद्र राठौड़ से काफी उम्मीदें: तारानगर विधानसभा सीट को लेकर भाजपा काफी विचारों के बाद टिकट दिया था। भाजपा ने पिछले वर्ष राकेश जागिड़ पर भरोसा जताया था किंतु जागिड़ चूक गए। इसलिए इस बार भाजपा ने राजेंद्र राठौड़ को मौका दिया है। राजेंद्र राठौड़ को मौका देने का तात्पर्य सामान्य जातियों को अपनी तरफ आकर्षित करना।

 दरअसल तारानगर विधानसभा क्षेत्र में सामान्य वर्ग की संख्या अधिक है तो ऐसे में भाजपा ने काफी सोच समझ कर उमीदवार का चयन किया है। लेकिन देखते क्या भाजपा का यह पैंतरा जीत हासिल कराएगा।

Spread the love

Leave a Comment