Rajasthan Election: RLP उपप्रदेश अध्यक्ष गोपाल भील ने थामा बीजेपी का दामन

Rajasthan: जब से राजस्थान में चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ तब से राजस्थान में सियासी घमासान चल रहा है। पल भर में पास पलट जा रहा है। ऐसी ही एक पास पलट RLP में हो गया। RLP के उपप्रदेश अध्यक्ष गोपाल भील ने पार्टी को त्याग बीजेपी का हाथ थाम लिया। गोपाल भील का RLP को छोड़ना RLP के लिए बहुत बड़ा झटका है। 

RLP उपप्रदेश अध्यक्ष गोपाल भील ने थामा बीजेपी का दामन: मीडिया के द्वारे पूछे जाने पर गोपाल भील ने RLP छोड़ने पर कहा कि हम दबे कुचले पिछड़े लोग हैं। जरुरत पड़ने पर अपने मुद्दों को लेकर आवाज नहीं उठा सकते तो RLP में रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

गोपाल भील सहित दो दर्जन से अधिक नेता बीजेपी में सम्मिलित हुए। सभी ने एक साथ शपथ ग्रहण किया। शपथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के द्वारा दिलाया गया। 

टिकट न मिलने पर नेता बदल ले रहे है पार्टी: हालाकि मीडिया के सामने गोपाल भील जो भी वजह बताई हो RLP छोड़ने की पर सभी लोग भलीभांति जानते है की पार्टी छोड़ने की असली वजह क्या है। कई सारे नेता पार्टी के तरफ से टिकट न मिलने पर नाराज होकर पार्टी को छोड़ कर बागी बन जा रहे है।

फिर वो भाजपा के प्रत्याशी हो या कांग्रेस के। मौजूदा समय में राजस्थान में पल पल में बदलाव हो रहा है। कभी नेता की बगावत की खबर तो कभी आरोपों की बौछार। 

राजस्थान चुनाव में हो रहे है सियासी दांव पेंच: RLP उपप्रदेशाध्यक के बीजेपी ज्वाइन कर लेने के बाद सीपी जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की जो नेता टिकट नहीं प्राप्त कर पा रहा है वो या तो दूसरा पार्टी ज्वाइन कर ले रहा या निर्दलीय रूप से चुनाव में आ रहा है। मैं निर्दलीय नेताओ से यही कहूंगा की बातचीत से समाधान निकलता है नाराज होने से कुछ नही होगा। 

जाहिर है निर्दलीय प्रत्याशी के वजह से वोट कटने का डर है भाजपा को इसलिए वो समझौता करके कई सारे नेताओ को शांत करा चुका है। यह देखना दिलचस्प होगा की अब चुनाव के मैदान में और क्या क्या नया मोड़ आता है।

Spread the love

Leave a Comment