Rajasthan Election: भाजपा ने बागी नेताओं के खिलाफ किया करवाई, पार्टी से किया बर्खास्त

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। बीते महीने में राजस्थान में काफी सियासी पारे खेले गए। नमांकन के दौरान कई दिग्गज टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने अपने दो नेताओ को पार्टी से निष्काशित कर दिया है। जिनमे आशा मीणा और छोटे लाला सैनी का नाम शामिल हैं। 

भाजपा ने नेताओ को निष्काशित करने की वजह पार्टी के अनुशासन को भंग करना बताया: आशा मीणा और छोटे लाल सैनी को निष्कासित करते हुए भाजपा ने कहा की ये पार्टी के अनुशासन को भंग कर रहे है। भाजपा ने कहा कि पार्टी जिन सीटों पर उम्मीदवारों को चुना है ये भी निर्दलीय रूप से चुनाव में भाग ले रहे है। दरअसल सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से आशा मीणा निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

जबकि भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा को खड़ा किया है।और वही बात करे गंगापुर विधान सभा सीट से भाजपा ने मानसिंह गुर्जर को खड़ा किया है किंतु छोटे लाल सैनी भी निर्दलीय रूप से गंगापुर विधानसभा सीट पर खड़े थे। इसी को ध्यान में रखते hur भाजपा ने इन दोनो प्रत्यासी को पार्टी से निष्कासित कर दिया और इसकी जानकारी भाजपा की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने नोटिस जारी कर यह सूचना सार्वजनिक की है।

बागी नेता बन रहे है रास्ते के कांटे: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिस भी पार्टी को टिकट न प्राप्त हुआ उन्होंने बगावत करके निर्दलीय रूप से चुनाव में भाग ले लिया। इससे भाजपा और कांग्रेस सहित कई अन्य पार्टी को अपने मतदाताओं के वोट कटने का भय समझ आ रहा है।

खैर कुछ बागी नेताओं को समझा बुझा कर टिकट वापस लेने का प्रयत्न किया किंतु कुछ ने पीछे कदम न बढ़ाने की बात कही। ये सभी बागी नेता चुनाव में कई सारे सीटों पर त्रिकोण रूप से प्रत्यासी बन चुके है। 

Spread the love

Leave a Comment