Rajasthan Election: क्या शूटिंग ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौर राजस्थान के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शूटआउट कर पायेंगे?

Rajasthan, Jhotwara: राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हो गए। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। हालाकि चुनाव परिणाम घोषित होने में अभी काफी समय है किंतु राजस्थान का माहौल अभी से उत्तेजित है। जनता से लेकर नेता तक सभी जीत का अकड़ा लगा रहे है।

इस बार विधानसभा चुनाव की बात करे तो पिछले वर्ष से काफी रोचक रहा। क्योंकि उम्मीदवारों की दल बदल से लेकर विपक्ष पर हमला तक सभी पार्टी जीत के जिद्द में थे। आइए एक नजर राजस्थान के झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर डालते हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौर दे रहे हैं अभिषेक चौधरी को टक्कर: यदि हम झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बात करे तो यहां पर कटारिया विधायक है। किंतु इस बार चुनाव में कांग्रेस ने अभिषेक चौधरी को मौका दिया है और वही दूसरी तरफ भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौर चुनाव मैदान में है।

हालाकि राज्यवर्धन सिंह राठौर शूटिंग में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है लेकिन क्या वो अपने राजनीति क्षेत्र को शूट करके विजय प्राप्त कर पायेंगे यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा।

कटारिया को नहीं दिया मौका कांग्रेस ने: वर्ष 2018 में कांग्रेस की तरफ से कटारिया चुनाव मैदान में आए थे वही भाजपा के राजपाल सिंह शेखावत उमीदवार थे। हालाकि कटारिया ने वर्ष 2018 में जीत दर्ज की थी बावजूद उसके कांग्रेस ने इस बात उन्हे मौका नहीं दिया अपितु अभिषेक चौधरी को झोटवाड़ा से टिकट दिया है। कटारिया न केवल वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव अपितु 2013 के भी विधानसभा चुनाव में भाग लिया था। 

राज्यवर्धन सिंह राठौर से है भाजपा को काफी उम्मीदें: भाजपा ने गोल्ड मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौर को मौका देकर उनपर भरोसा जताया है। हालाकि राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ भाजपा उनके राजनीति कदम रखने से ही साथ है। राठौर शूटिंग को जब छोड़ा तो भाजपा का हाथ थामा। राठौर को लेकर भाजपा काफी कॉन्फिडेंस में है। राठौर एक अच्छे वक्ता है। उन्होंने कई बार अपने भाषणों से जनता का दिल एवम भरोसा जीता है।

Spread the love

Leave a Comment