तिजारा, राजस्थान: राजस्थान में मतदान का सिलसिला खत्म हो गया है। अब काउंटिंग का सिलसिला शुरू होने वाला है। किंतु इससे पूर्व एक अनुमान लगाया जा रहा है की कौन विजेता हो सकता है। राजस्थान में कुल 200 सीटें है और हर सीट की अपनी अपनी विशेषताएं है। यदि राजस्थान में सरकार बनानी है तो पार्टियों को अपने अनुकूल अधिकतम सीटो पर कब्जा होना आवश्यक है।
तिजारा विधान सभा क्षेत्र को लेकर है काफी संभावनाएं: यदि हम उमीद्वारो की बात करे तो भाजपा के तरफ से बाबा बालकनाथ और कांग्रेस के तरफ से इमरान खान चुनाव मैदान में है। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था।
यदि हम तिजारा के चुनावी इतिहास को बात करे तो यहां कोई भी पार्टी निश्चित रूप से नही रहा है। समय के साथ कई पार्टियां आई और गई। शायद इसलिए भी 2023 में किसकी विजय होगी यह कहना मुश्किल है।
बाबा बालकनाथ के टिकट देने पर नाराज थे भाजपा के पूर्व प्रत्यासी: राजस्थान में वर्ष 2023 चुनाव में कई राजनीतिक बदलाव देखने को मिले। उम्मीदवारों की सुची जारी होने पर भी पार्टी के नेताओ में मतभेद देखने को मिले थे। वर्ष 2018 में बीजेपी के संदीप दायमा को टिकट दिया गया था किंतु इस वर्ष भाजपा ने तिजारा की सीट पर बाबा बालकनाथ पर भरोसा जताया है।
मुस्लिम समुदाय को मिलते है ज्यादा वोट: तिजारा विधान सभा क्षेत्र की बात करे तो यहां पर कभी भी किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा। समय के साथ कई पार्टियों ने जीत का परचम लहराया। यदि चुनावी इतिहास के देखे तो कांग्रेस के टिकट पर एमादुद्दीन अहमद खान ने 3 बार यहां पर जीत हासिल की है।
शायद कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय पर दांव खेलते हुए इमरान खान को मौका दिया है। अब देखते है क्या कांग्रेस का यह तिकड़म उन्हे तीजारा में जीत दर्ज करा पाती है।