Rajasthan Election: 76 सीटों पर बीजेपी की हुई सीक्रेट मीटिंग प्रत्यासियों, बदल सकते है उम्मीदवारों के नाम

Jaipur – Rajasthan Election: Rajasthan में विधान सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरो से तैयारी कर रही है। आज बीजेपी ने अपने 76 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने हेतु मीटिंग की। हालाकि बीजेपी ने प्रत्यासियो के अब तक 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। तीसरी लिस्ट जारी करने की संभावना बहुत जल्द है। अब तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों में कुल 124 प्रत्याशियों का नाम दर्ज किया जा चुका है। 

बीजेपी उमीदवार बैठक: नई दिल्ली में होने वाले बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य कई नेताओं ने प्रत्यासियों के सूची के विषय में बातचीत की। इस बैठक में न केवल बीजेपी के 76 सीटों पर बातचीत हुई तथा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा किया गया। चुनाव में हो रहे ईडी की जांच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व विधायक ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों को लेकर भी चर्चा किया गया।

राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

इस बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बीजेपी के सभी दिग्गजों ने उन नेताओं को मौका देने की बात कही है जो अब तक चुनाव मैदान में नही आए है ताकि नए लोगो को भी मौका मिल सके।

दिल्ली में होने वाले कोर कमेटी मीटिंग में सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। भाजपा ने अब तक उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर दी है सभी उम्मीदवारों को तीसरी लिस्ट की बेतर्बी से इंतेजार है। दिल्ली में होने वाले कोर मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर पैनल तैयार किया जाएगा। इसलिए सभी नेताओ ने दिल्ली के कोर मीटिंग से पूर्व इसपर विचार करने हेतु मीटिंग की तथा बीजेपी के 76 सीटों पर प्रत्याशियों के विषय में चर्चा की।

राजस्थान विधान सभा चुनाव एक दिलचस्प मोड़ पर है। सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशियों को तैयार करने में जुटी है। कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की  चौथी लिस्ट जारी कर दी है।

Spread the love

Leave a Comment