RLP Candidates List 2023: RLP ने जारी किया अपनी पहली सूची, 10 प्रत्याशी का नाम है पहले सूची में

जयपुर – RLP Candidates List: राजस्थान विधान सभा चुनाव हेतु लोकतांत्रिक पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम है। हालाकि लोकतांत्रिक पार्टी ने आजाद पार्टी के साथ गंठबंधन कर चुकी है। लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल नागौर जिले से सांसद है। 

लोकतांत्रिक पार्टी: लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल है। लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में आजाद पार्टी के साथ गंठबंधन करके चुनाव में विपक्षी से लोहा लेने की बात कही। आज लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों के साथ पहली उमीदवार लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में हनुमान बेनीवाल का भी नाम शामिल हैं।

BJP Candidates List for Rajasthan Election

हनुमान बेनीवाल: हनुमान बेनीवाल ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी। और उन्होंने कहा की  इस लिस्ट में उनका नाम चुनने के लिए आभार। ये बात उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करके कही।

कौन कौन है उम्मीदवार: लोकतांत्रिक पार्टी में कुल 10 प्रत्यासी है जो कि पुखराज गर्ग को भोपालगढ़ से, इंदिरा देवी बावरी को मेड़ता से, लच्छाराम बडारड़ा को परबतसर से, रेवतराम पंवार को कोलायत से, बद्रीलाल जाट को सहाड़ा से, उम्मेदाराम बेनीवाल को बायतू से, लालचंद मूंड़ को सरदारशहर से, महेश सैनी को सांगानोर से, डॉ अजय त्रिवेदी को जोधपुर (शहर) से चुना गया है।

गंठबंधन की सीटों पर विचार विमर्श: हनुमान बेनीवाल ने सभी उम्मीदवारों को अभी अपने पार्टी लोकतांत्रिक से चुना है। अभी गंठबंधन के उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श हो रहा है। शूत्रो के अनुसार बहुत जल्द लोकतांत्रिक पार्टी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी करेगी जिसमे गंठबंधन के प्रत्याशियों का भी नाम शामिल किया जाएगा। 

राजस्थान विधान सभा चुनाव: राजस्थान विधानसभा चुनाव अब तीसरे फेस में है। जहा पर सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणाएं कर रही है। यह बहुत दिलचस्प होगा जब वोटिंग के समय सभी प्रत्याशी आमने सामने  होंगे। आने वाले समय किसकी विजय होगी यह वक्त ही बताएगा लेकिन सभी पार्टी ऐड़ी चोटी का दम लगा कर चुनाव मैदान में उतर चुकी है।

Spread the love

Leave a Comment