Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मात्र अब कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में सभी पार्टी अपने अपने पार्टी का प्रचार बहुत तेजी से कर रही है। पार्टी अपने स्टार प्रचारक को बुलाकर चुनाव के रणभूमि में विपक्ष को परास्त करने का प्रयत्न कर रही है। आज राजस्थान में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने कहा की यदि राजस्थान में भाजपा की सरकार आई तो पेट्रोल एवम डीजल के दाम 11 रुपए कम होंगे।
यदि आई भाजपा सरकार तो होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम कम: केंद्रिय मंत्री हरदीप पुरी राजस्थान में चुनाव हेतु जनसभा करने आए और उन्होंने अपने सभा में जनता से पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की बाकी सभी राज्यों में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम 11 रुपए महंगे है।
इसका कारण केंद्रीय सरकार नहीं अपितु राजस्थान की सरकार है। किंतु यदि यहां भाजपा सरकार आएगी तो लखनऊ के तरह यहां भी 96 रुपए लीटर पेट्रोल का दाम होगा।
हरदीप पुरी ने पेट्रोल के बढ़ते दामों का बताया सच: हरदीप पुरी जनता को संबोधित करते हुए कहा की पेट्रोल की बढ़ते दामों की वजह केंद्र सरकार नहीं अपितु राजस्थान सरकार द्वारा वेट है। पूरी ने आगे कहा की हम कच्चे तेल को इंपोर्ट करते है तत्पश्चात रिफाइनरी में रिफाइंड करते है जिसके बाद केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी लगाती है और राज्य सरकार सेल्स टैक्स लगाती है।
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2021 से 22 और 22 से 23 के वित्तीय वर्ष में पेट्रोल डीजल पर सेल्स टैक्स से 35 हजार 975 करोड़ टैक्स इक्ट्ठा किया है जो देश के 18 राज्यों द्वारा वसूले गए 32 हज़ार करोड़ रुपये के टैक्स से भी अधिक है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कहा बंटी बबली: पूरी ने कहा की हम पंजाब समेत सभी राज्यों में एथेनॉल का सप्लाई करते है जिससे बायोफ्यूल बनाने में सहायता हो किंतु पंजाब इसका शराब बना लेती है। उन्होंने आगे गांधी भाई बहन बंटी और बबली जैसे है। इसके पश्चात उन्होंने कांग्रेस पर गैस सिलेंडर को लेकर भी कई हमले किए हैं।