Rajasthan Election: राहुल गांधी ने मलिंगा का उदाहरण लेके किया भाजपा पर वार जाने पूरी कहानी

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव एक युद्ध मैदान बन चुका है। किंतु इस युद्ध में हथियारों से नही शब्दो से वार किया जा रहा है। दरअसल जैसे जैसे राजस्थान चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है पार्टी वैसे वैसे और जोरो से इस रणभूमि में तैयार होकर कूद पड़ रहा है।

दरअसल राहुल गांधी रविवार को बूंदी के हिडोली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए धौलपुर में एईएन के साथ मारपीट का जिक्र करते हुए कहा की हम भाजपा जैसे नही है की ऐसे आदमी को भी टिकट देदे।

राहुल गांधी ने किसे न टिकट देने की कही बात: हुआ यूं था की वर्ष 2022 में एईएन हर्षादिपति के साथ कांग्रेस प्रत्यासी गिर्राज मलिंगा की मारपीट हुई थी। जिसके कारण हर्षदीपति की हड्डियो में फ्रेक्चर आ गया और पिछले डेढ़ वर्ष से बेडरेस्ट पर है। पूरी जांच इस मार पीट में गिर्राज मलिंगा का नाम आया पर मलिंगा ने खुद को बेकसूर बताया है। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने मलिंगा समेत कई अन्य लोगो पर चार्जशीट पेश की थी। 

राहुल गांधी का आरोप वैसे भाजपा जाति पाती नहीं देखते पर टिकट जाती के नाम पर दिया है: राहुल गांधी ने जनसभा में भाजपा पर वार करते हुए की वैसे तो मोदी जी जाति पाती की बात नहीं करते किंतु राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने अपने उम्मीदवारों को टिकट जाती के नाम पर ही दिया है। राहुल ने मोदी पर हमले करते हुए आगे कहा की यह सिर्फ जनता को भ्रमित करते है। अन्यथा न ही मंहगाई कम हुई है न ही विकास।  


शब्दो के बाण चल रहा है राजस्थान में: राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा चुनाव होगा। ऐसे में यहां एक अलग ही माहोल देखने को मिल रहा है। हर पार्टी एक दूसरे पर शब्दो के बाण चला रहे है। पर जीतेगा वही जो शब्दो से लोगो का दिल जीत पाए। खैर जीत के बारे में 3 दिसंबर को ही पता चलेगा तब देखते है और कितने शब्दो के बाण चलते है राजस्थान में।

Spread the love

Leave a Comment