अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता से एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का अनुरोध किया- क्या आप देंगे साथ

Rajasthan: 25 नवंबर से ही राजस्थान विधानसभा चुनाव है और चुनाव प्रचार प्रसार के लिए मात्र 1 दिन ही बचे है। ऐसे में कोई भी पार्टी किसी तरह का कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। सभी पार्टी चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी सभी के दिक्क्ज नेता ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे है।

इस दौरान माननीय अशोक गेहलोत जी एक सभा में बोले की 200 उम्मीदवार चुनाव में उतरे है और लगभग 150 स्थानों से चुनाव प्रचार के लिए निमंत्रण आ चूका है लेकिन मै हर जगह नहीं जा सकता है। यह नामुमकिन की मई अकेले सभी जगह जाओ। 

इसी बात पर गेहलोत जी ने कहा की मै आप सभी जनता से आग्रह करता हूँ की मै ही 200 जगह से चुनाव लड़ रहा हूँ इसलिए आप यह न सोचे की इस इस स्थान यह लड़ रहा है बल्कि वह मै ही हूँ।  इसलिए इस बार भी आप अपना प्यार बनाये रखे और दुबारा राजस्थान में सरकार बनाने का आग्रह कर रहा हूँ। 

आपको बता दे की 21 नवंबर को कांग्रेस ने अपना घोषना पत्र जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने घोषना पत्र जयपुर में एक कार्यक्रम में जारी किया है जिसमे कई दिग्गज नेता मौजूद थे उनमे से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। 

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इन पर किया फोकस

21 नवंबर को जयपुर में कांग्रेस के वॉर रूम में मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया था। इस घोषना पत्र में कांग्रेस ने किसानो, युवाओं और महिलाये सभी को शामिल किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा वोट कमा पाए। जबकि गेहलोत जी पहले ही राजस्थान के लोगो के लिए सात गारंटियों की घोषना कर चुके है। 

जिसमे गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपए वार्षिक, 500 रूपये में 1.05 करोड़ परिवारों के लिए एलपीजी सिलेंडर, गोधन योजना से पशुपालक दो रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप आदि।

Spread the love

Leave a Comment