Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव में घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की list जारी कर चुकी है। लेकिन अभी भी कई सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव नही हो पाया है। कांग्रेस आज अपनी उम्मीदवारी की चौथी सूची जारी करने वाली थी। लेकिन अभी तक सूची जारी नही हुआ। खबर मिली है की कांग्रेस में चौथी उमीदवार सूची के लिए काफी विवाद हो रहा है।
कांग्रेस की चौथी उमीदवार सूची आज हो सकता है जारी: उम्मीदवारों के विषय में चर्चा करने हेतु दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई। Ashok Gehlot ने अपने समर्थकों के लिए बोला कि को व्यक्ति बहुमत साबित करते है उन्हे टिकट अवश्य देना चाहिए किंतु टिकट ऐसे लोगो को दिया जा रहा है जो सरकार को गिराने में मदद करते हैं।
आपको जानकारी दे दे की आज की बैठक में कांग्रेस ने 70 से 60 उम्मीदवारों की सीटों को चुन लिया है किंतु अभी भी 22 से 24 सीटों के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है। Congress ने अभी तक राजस्थान में 105 सीटों पर फैसला न कर सकी है। जिसके हेतु दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई है। ऐसी संभावना है की आज कांग्रेस अपनी चौथी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
किन किन सीटों पर प्रत्याशियों का मामला फसा है: राजस्थान विधान सभा चुनाव हेतु कांग्रेस 22 से 24सीटों पर अभी भी गहन विचार विमर्श चल रहा है। उन सीटों की सूची में जयपुर, हवामहल, झोटवाड़ा, आमेर, अलवर जिले की बहरोड़, तिजारा आदि कई सीटों पर मामला फसा है। हालाकि कुछ सीटों के लिए प्रत्यासी मौजूद है लेकिन कांग्रेस मजबूत प्रत्यासी की तलाश में है।
इन बातो से साफ है कांग्रेस किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए विरोधी दल के सामने उनसे कही ज्यादा समर्थवान प्रत्यासी को ही खड़ा करना चाहती है। नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो गई है। कांग्रेस के चौथी लिस्ट जारी करने के पश्चात ही सभी प्रत्यासी जल्द से जल्द नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।