राजस्थान चुनाव: राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू है। सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने बयान दिया था कि Paper leak में अपराधियों को बचा रही है।
सचिन पायलट और बीजेपी का बयान: सचिन पायलट ने खुलकर चुनाव में राजस्थान के सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी सचिन पायलट के इन बयानों पर खुलकर लुफ्त उठा रही है। दरअसल सचिन पायलट और अशोक गहलोत चुनाव में टिकटों के लेकर खींचतान चल रहा है। सचिन पायलट ने पेपर लीक, करप्शन, धांधली के लिए अशोक गहलोत पर घेराबंदी किया।
सचिन पायलट क्यों दे रहे थे ऐसा बयान: सचिन पायलट Ashok Gehlot पर घेराबंदी कर रहे हैं इसकी वजह सीएम का पद। दरअसल वर्ष 2020 से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत में अनबन है। वर्ष 2020 सचिन पायलट ने सीएम पद पर होने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस के आलाकमान ने इसकी मंजूरी नहीं दी।
जिससे रुष्ठ होकर सचिन पायलट अपने Supporter को लेकर गुड़गांव चले गए थे। अशोक गहलोत सरकार अपने सरकार खो देने वाले थे। लेकिन बात जब कांग्रेस आलाकमान तक पहुंची तो उन्होंने सचिन को समझाया जिससे सचिन वापस राजस्थान आ गए।
बीजेपी का क्या बयान है कांग्रेस पर: सचिन पायलट ने चुनाव से पूर्व जो कुछ भी आरोप लगाए थे अशोक गहलोत सरकार पर आज चुनाव के रणक्षेत्र में बीजेपी वही सारे सवालों को उठा कर जनता को अपने प्रति समर्थक बना रही है। खैर यह तो सभी जान रहे है की BJP जो कुछ भी हथकंडे अपना रही है दरअसल वो सब आया कहा से है।
अर्थात बीजेपी सचिन पायलट के बयानों को अपने हित में उपयोग कर रही है। खैर मौजूदा समय में पायलट जी ऐसी कोई बयानबाजी नही कर रहे है मालूम होता है आलाकमान ने उन्हें बेहतर तरीके से समझा दिए हैं।
राजस्थान चुनाव रण क्षेत्र: 25 November को राजस्थान में चुनाव होगा। फिलहाल चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को होगा। लेकिन राजस्थान में मौजूदा समय में काफी सियासी घमासान मचा है। यह देखना दिलचस्प होगा की विधान सभा चुनाव में कौन विजई होता है।