Rajasthan Election: नामांकन में बचे है कुछ दिन अब तक बीजेपी उलझन में है सम्पूर्ण उम्मीदवारों की सूची के लिए

Jaipur Rajasthan: राजस्थान विधान सभा चुनाव इस समय बहुत सुर्खियों में है। चुनाव के नामांकन हेतु कुछ ही दिन बचे है लेकिन अभी भी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं की।

BJP के 74 सीटों पर उम्मीदवारों की दो सूची जारी हो गई है किंतु अभी भी कुछ सीटों पर प्रत्यासियों का निर्णय नहीं कर पा रही है पार्टी। 

आखिर क्या वजह है उम्मीदवारों की सूची में विलम्ब होने की: राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ऐड़ी चोटी का दम लगा रही है। बीजेपी अपने उम्मीदवारों को टिकट देने से पूर्व बहुत विचार विमर्श कर रही है। हालाकि बीजेपी सांसद अनिल जैन का कहना है कि Ticket को विलम्ब में देना यह एक रणनीति है। 

उनके अनुसार बीजेपी हर कदम को सोच समझ कर रख रही है और रहा सवाल प्रत्यासियों को टिकट देने का तो यह पार्टी का सोचा समझा एक योजना है जिससे आखिरी समय तक लोग हमारे योजना का अनुमान न लगा सके। खैर इस बात में कितना सच्चाई है यह तो हम सब भलीभाती जानते हैं। सच तो यह की पार्टी अभी भी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के विषय में निर्णय नहीं ले पाई है। 

उम्मीदवारों को लेकर हो रहे है मंथन: बीजेपी ने अपने प्रत्यासियों के अब तक 2 सूची निकल चुकी है लेकिन फिर भी 74 सीटों पर पूर्ण उम्मीदवारों का नाम नहीं आया।

कुछ सीटों को लेकर मामला अटका हुआ नजर आ रहा है। इसलिए भाजपा कई बार meeting कर रही ताकि इन उम्मीदवारों पर मंथन किया जा सके।

 ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है की बहुत जल्द ही भाजपा अपनी तीसरी लिस्ट जारी करेगी। क्योंकि हालही में बीजेपी के सभी प्रमुख नेता प्रहलाद जोशी के आवास पर मीटिंग की।

पिछले वर्ष राजस्थान विधान सभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति: राजस्थान विधान सभा में कुल 200 सीट है। पिछले वर्ष बीजेपी को 73 सीटों पर विजय प्राप्त हुआ था किंतु Congress ने अपना बहुमत साबित किया था इसलिए कांग्रेस की सरकार आई थी। 

पिछले वर्ष अपने हार को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी अपना हर कदम सोच समझ कर उठा रही है। और ऐसी कोई भी गलती करने से बचना चाहती है जिससे फिर से अपना बहुमत बनाने में असमर्थ हो।

Spread the love

Leave a Comment