Rajasthan Election: मोदी रोड शो में लाखो की भीड़ जुटे, जनता ने लगाया जय श्री राम का नारा!

Jaipur: राजस्थान में विधान सभा चुनाव के अब कुछ ही दिन बचे है। चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। ऐसे में सभी प्रत्यासी अपने अपने पार्टी के लिए प्रचार हेतु पूरा जोर लगा दे है। भाजपा के तरफ से नरेंद्र मोदी भी राजस्थान में कई दफा दौरा कर चुके है और जनसभा के साथ रैली भी कर रहे है।

मंगलवार को मोदी ने रोड शो भी किया जिसमे लाखो की संख्या में भीड़ मौजूद हुई। मोदी ने रोड शो करीब 1घंटे तक किया और राजस्थान के कई इलाके और बाजारों का दौरा किया।

1 घंटे से अधिक किया रोड शो: नरेंद्र मोदी राजस्थान में मंगलवार को किया रोड शो। रोड शो करीब 1 घंटे 16 मिनट तक था और कुल 4 किलोमीटर का सफर था। मोदी सर्वप्रथम मंगलवार को जयपुर हवाईअड्डे से सांगानेरी गेट पर गए जहा से उन्होंने रोड शो का दौर शुरू किया और बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पहुंचकर समाप्त किया। उनके साथ रोड शो में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे। 

लाखो की संख्या में भीड़ जुटी और जय श्री राम के नारे लगे: मोदी का रोड शो देखने तथा मोदी से रूबरू होने करीब लाखो की संख्या में लोग आए थे। लोग मोदी से मिलने के लिए उत्सुक एवम जिज्ञासुक नजर आए थे। लोगों ने मोदी का स्वागत बहुत ही अनूठे तरीके से किया। जब मोदी सांगानेरी पहुंचे और अपने रोड शो की शुरुआत किए तो लोगो ने उनके स्वागत में अपने मोबाइल का फलाश जला के मोबाइल हिलाते हुए उनका स्वागत किया। 

तत्पश्चात मौजूद जनता ने मूडी मोदी के नारे शुरू कर दिए। फिर लोगो ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। लोगो के भीड़ में हर समुदाय और धर्म के लोग शामिल थे। मुस्लिम महिलाए भी भीड़ का हिस्सा बनकर मोदी का स्वागत किया था।

रोड शो को लेकर की गई थी काफी सुरक्षित इंतजाम: मोदी के रोड शो को सुरक्षा के दृष्टि से भी काफी इंतजाम किया गया था। रोड दोनो तरफ बैरिकेट तथा सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। मोदी खिले जीप में स्वर होकर जनता का अभिवादन करते हुए राजस्थान के कई इलाकों का सफर किया।

Spread the love

Leave a Comment