Rajasthan: अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर हमेशा सुर्खिया बनी रहतीं हैं। दरअसल इसकी वजह सचिन पायलट की वर्ष 2020 में बगावत थी। लेकिन आज मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कई सारे छोटे बड़े प्रश्न के जवाब दिए। और जिससे यह साफ हो गया है की पायलट अब पूर्ण मन से कांग्रेस को जिताने और फिर से सरकार बनाने के लिए तैयारी कर रहे है।
सचिन पायलट ने मीडिया से की बात और सुलझाए कई गुत्थी: सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव को लेकर मीडिया हमेशा बढ़ा चढ़ा के पेश करती है। इसलिए पायलट ने मीडिया से बातचीत की और मीडिया के सारे प्रश्नों के जवाब दिए। मिडिया द्वारा पूछने पर की पायलट कांग्रेस में शामिल है क्या उनकी नाराजगी दूर हो गई।
पायलट ने कहा की राहुल गांधी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरी बात सुनी और कहा की पार्टी के साथ काम करो बाकी किसी चीज की चिंता नहीं करो। तो मैं अब बस पार्टी के लिए तैयार हू। मेरा मानना है की पिछले 25 वर्ष से हम राजस्थान में सरकार बनाने में असफल रहे हमे उसपर विचार करना चाहिए।
कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री किसे बनाया जायेगा? जब मीडिया ने पायलट से पूछा की मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चुना जायेगा तो पायलट ने जवाब दिया की इसका निश्चय पार्टी करेगी। पार्टी जिसका समर्थन करेगी उसको ही मुख्यमंत्री के लिए चयन किया जाएगा।
आखिर क्यों नाराज थे सचिन पायलट अशोक गहलोत से: दरअसल वर्ष 2020 में सचिन पायलट नाराज होकर अपने साथ 11 विधायको को लेकर दिल्ली के एक रिसॉर्ट में चले गए थे जिससे पार्टी ने अपना बहुमत को दिया था। पायलट ने कहा था या तो मुख्यमंत्री पद या पार्टी से इस्तीफा। लेकिन बाद में कांग्रेस आलाकमान के समझंफ के बाद पायलट वापस आ गए। खैर पार्टी ने फिर से चुनाव कराया और गहलोत फिर से मुखमंतेज पद के लिए चयन हुए।