Rajasthan: यह खबर राजस्थान विधान सभा चुनाव से है। सभी पार्टी उम्मीदवारों का चयन कर रही है तथा उम्मीदवार नामांकन पत्र को भर रहे हैं। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है।
बीजेपी से सिरोही जिले से देव जी पटेल को चुना गया है। देवजी पटेल 6 नवंबर को नामांकन पत्र को भरेंगे परंतु उससे पूर्व वो रघुनाथपुरी में जनसभा करेंगे।
देवजी पटेल रघुनाथपुरी में करेंगे जनसभा: दरअसल देवजी पटेल के जनसभा होने से पूर्व एक बैठक हुई थी और चुनाव के विषय में रणनीति बनाई गई थी। बीजेपी प्रत्यासी दानाराम चौधरी के टिकट कट जाने से उनके समर्थकों ने देवजी पटेल के सभा में जमकर विरोध किया।
दानाराम चौधरी को पिछले चुनाव विधान सभा सीट सिरोही से प्रत्यासी के रूप में चुना गया था किंतु इस साल देवजी पटेल को चुन लिया गया।
क्या वजह है दानाराम चौधरी को टिकट न देने की: यदि हम देवजी पटेल की बात करे तो वो 2009, 2014, 2019 के लोकसभा चुनावों में विजई रहे है। दरअसल बीजेपी सिरोही में अब तक दो बार ही विजई हुई है इसलिए वो एक ऐसे प्रत्यासी को चुनना चाहते थे जो जनता का भरोसा जीत सके और उन्हें विजय प्राप्त करने में सहयता कर सके।
यह बात सभी भलीभाती जानते है की विधान सभा चुनाव हेतु एक एक सीट पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। शायद यही वजह है की बीजेपी ने ऐसे कई उम्मीदवारों के टिकट काट दिए है।
कई नेताएं टिकट न मिलने पर नाराज है: गौरतलब ना केवल बीजेपी या कांग्रेस अपितु अन्य पार्टी के नेता भी टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज है। कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी तो कुछ ने नए पार्टी को ज्वाइन कर लिया। राजस्थान विधान सभा चुनाव एक दिलचस्प मोड़ पर है। हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है।
विधान सभा चुनाव 25 नवंबर को होगा और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होगा लेकिन अभी फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा की चुनाव से पूर्व राजस्थान में कितने राजनीतिक बदलाव होंगे।