Rajasthan: राजस्थान विधान सभा चुनाव हेतु सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की सूची को जारी कर रही है। कुछ ने दो सूची जारी की तो कुछ ने 4 से 5 सूची जारी कर दी है। चुनाव आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 25 प्रत्यासियों का नाम दर्ज है।
आम आदमी पार्टी ने जारी किया चौथी उमीदवार सूची: आम आदमी पार्टी राजस्थान ने पहली बार मुकाबला कर रहा है। आम आदमी स्वंत्रता के साथ चुनाव में भाग लिया है अर्थात आप बिना गठबंधन तथा बिना किसी अन्य पार्टी के सहयोग से चुनाव मैदान में उतरा है।
आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुका था किंतु आज आप ने चौथी सूची जारी की जिसमे 25 उम्मीदवारों का नाम है।
उम्मीदवारों की सूची में किसका किसका नाम शामिल हैं: चौथी सूची में उम्मीदवारों की सूची में जो 25 प्रत्यासी का नाम है वो है संगरिया से संदीप सारण, हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक, चूरू से संजय खान, झुंझुनू से राशिद खान, दातारामगढ़ से बुधराम जाट, सागरनेर से अमित बगीचा, किशनगढ़ से अजय सिंह, बडी से अमर सिंह, सपोटरा से प्रेम सिंह मीणा, गंगापुर से घनश्याम बैरवा, अजमेर नॉर्थ से रमेश कुमार।
अजमेर साउथ से रवि बालोटिया, सोजत से ओमप्रकाश गहलोत, बाड़मेर से भगवान सिंह, खेरवाड़ा से गौतम लाल परमार, उदयपुर ग्रामीण से हीरालाल, दरियाबाद से कालूराम मीन, सगवाड़ से शिवलाल, घाटोल से नारायण लाल, गढ़ी से पारस, भीम से मनोहर सिंह रावत, राजसमंद से घनश्याम, भीलवाड़ा से अशोक, दाग से अनिल कुमार के नाम शामिल है
आप की सरकार किस किस राज्य में है: आप की बात करे तो लोकसभा में 1/543 सीट राज्यसभा में 10/ 245 सीट है। और यदि हम विधान सभा सीट करे तो दिल्ली, पंजाब और गोवा में आप की सरकार है। आप ने राजनीति में अपना कदम अरविंद केजरीवाल द्वारा वर्ष 2012 में किया गया। वर्तमान में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है। आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू है।