Vasundra Raje Retirement: बातो ही बातो में वसुन्द्र राजे ने किया रिटायरमेंट की घोषणा जाने संपूर्ण जानकारी

Dudu, Rajasthan – Vasundra Raje Retirement: राजस्थान में चुनाव हेतु गरमा गरमी मची हुई है। हर तरफ रैलियां, हर तरफ चुनावी मोर्चे, जनसभाएं आदि हो रही है। इन रैलियों में सभी नेता एवम विधायक राजस्थान की जनता से कोई ना कोई वादा कर रही है और विपक्षी पर हमला कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे राजस्थान विधानसभा चुनाव 26 नवंबर को होना जिसकी वजह से राजस्थान में ऐसा माहौल है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान: पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje भाजपा की प्रत्यासी है। उन्होंने एक रैली में अपने पुत्र को भाषण सुनने के पश्चात कहा की अब मैं आराम से रिटायरमेंट ले सकती हूं। दरअसल वसुंधरा राजे झालावाड़ में एक रैली कर रही थी उस रैली उनके साथ उनके पुत्र भी मौजूद थे। 

ऑनलाइन वोट देकर अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री को जीत दिलायें

उसी रैली के दौरान बेटे के भाषण के बाद राजे ने कहा की अब मुझे पूर्ण भरोसा है की ये लोग अपने दम पर लोगो के लिए काम करेंगे।

पार्टी के सभी नेता उनके सहयोग में मौजूद है आर वो अच्छा करेंगे। जाहिर है राजे ने यहां भावुकता के साथ अपने अगले कदम को जाहिर किया है। वशुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी है। वर्तमान समय में उन्होंने झलवाड़ा सीट के लिए बीजेपी के द्वारा उम्मीदवार चुना गया है। राजे ने आज नामांकन पत्र भर दिया है। 

बीजेपी के मुख्य प्रत्यासियों में Vasundhara Raje का नाम शामिल हैं: भाजपा हर सीट के लिए अपने खास उमीदवार को चुना है। वसुंधरा राजे भी भाजपा के लिए बहुत खास प्रत्यासियों में एक है। जनता राजे पर भरोसा करती है और पूर्व मुख्यमंत्री होने की वजह से लोग उनके कार्य शैली को भी समझते है। 

Vasundhara Raje ने मातृ प्रेम में अपने पुत्र पर भरोसा जता कर जनता का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया है। खैर यह विधान सभा चुनाव बहुत रोचक एवम दिलचस्प होता जा रहा है। सभी पार्टिया अपनी अपनी पारी में चुनाव के मैदान में खेल रहे है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस पारी में विजेता होगा।

Spread the love

Leave a Comment