राजस्थान विधान सभा चुनाव: कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी जिसमे पांच उम्मीदवारों के नाम है। कांग्रेस ने अभी कल की बैठक के बाद चौथी सूची जारी की थी जिसमे 56 उम्मीदवारों के नाम थे ठीक उसके कुछ समय पश्चात ही कांग्रेस ने अपनी पांचवी सूची जारी की।
राजस्थान विधान सभा में कुल 200 सीटें है और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों में अभी तक 156 प्रत्यासियों को ही टिकट दिया है। नामांकन के लिए भी अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष है लेकिन कांग्रेस अभी तक पूर्ण रूप से उम्मीदवारों को नहीं चुन पाई है।
पांचवी सूची में किनका किनका है नाम: कांग्रेस द्वारा जारी पांचवी सूची में सिर्फ पांच ही लोगो का नाम है। फुलेहरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोखरण से सालेह मोहम्मद, आसिद से हंगामी लाल मेवाड़ और जहाजपुर से धीरज गुर्जर को सीटों के लिए चुना गया है।
इन सूची में ऐसे कुछ नेताओं के नाम नही है जिन्हे पिछले वर्ष टिकट दिया गया था। उम्मीदवारों की सूची में कुछ महिलाओ के भी नाम है तथा एक दो ऐसे भी लोग है जो दूसरी पार्टी को छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन किए हैं।
सूची आने से पूर्व हुई थी कांग्रेस की बैठक: कांग्रेस की चौथी और पांचवी सूची आने से पूर्व कांग्रेस ने एक बैठक हुई थी। बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। राजस्थान विधान सभा चुनाव में नामांकन हेतु कुछ ही दिन शेष है लेकिन अभी तक कांग्रेस अपने प्रत्यासियों का चुनाव नही कर पा रही है।
इसकी वजह पार्टी में सबकी राय न मिल पाना। कांग्रेस ने अभी तक ऐसे बहुत से नेताओ को टिकट नहीं दिया जिन्हे पिछले वर्ष टिकट दिया था जैसे खिलाड़ी लाल बैरवा, कठूमर बाबू लाल बैरवा, जौहरी लाला मीना, हीरालाल मेघवाल। इन प्रत्यासियों का नाम अभी तक सूची में नही है।