Rajasthan Election: वसुंधरा राजे के सामने रोने लगा किसान जिसे देख वहा मौजूद सभी हो गए हैरान। जानिए क्या है मामला 

Rajasthan: राजस्थान में विधान चुनाव के लिए मात्र अब 5 दिन बचे है। ऐसे में सभी पार्टी ने एक साथ कई सभा, रैलियां और रोड शो करने लगे है। अर्थात उनके प्रचार की गति अत्यधिक हो गई है। लेकिन रविवार वसुंधरा के सभा में एक दिलचस्प वाकया हो गया। सभी मंत्री हैरान थे।

दरअसल हुआ यूं कि वसुंधरा राजे जब अपनी सभा को समाप्त कर रवाना हो रही तभी वहाँ पर एक किसान आकर फुट फुट कर रोने लगा। जिसे देखकर वहा मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।

फूट फूट कर रोने लगा किसान जिसे देख वसुंधरा राजे हो गई चकित: यह घटना है अनूपगढ़ जिले के घड़साना इलाके की। दरअसल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री अनूपगढ़ में जनसभा के लिए आई हुई थी। जब उन्होंने अपनी सभा को समाप्त करके वहा से प्रस्थान करने के लिए आगे बढ़ी तभी उनके पास गांव के एल एम बी के महावीर नाम का एक किसान आया और फूट फूट कर रोने लगा। किसान को रोता देख रहे चकित हो गई। फिर किसान के पास जाकर पूरी भात जानने की कोशिश करने लगी। 

किसान ने कहा पानी न मिलने से फसल हो रही खराब: राजे के पूछने के पश्चात किसान ने बताया की उसके पास करीब एक मुरब्बा जमीन है। जुसमे से नौ बीघे जमीन को सिंचाई होती पानी मिलता था किंतु कांग्रेस सरकार ने उन्हें सिर्फ दो बीघे जमीन पर ही पानी दिया। जिसके बाद किसान ने मुकदमा दर्ज किया और जीत प्राप्त करने के बाद फिर से पानी मिलने लगा था।

लेकिन फिर से जब से कांग्रेस सरकार आई है उसके खेतो को पानी नही मिल रहा है। उसके सारे फसल सुख गए है। किसान ने यह भी कहा की उसको न केवल सिंचाई हेतु अपितु पानी पीने हेतु भी जल नही मिल रहा है। पानी पीने के लिए 3 किलोमीटर से पानी लाना पड़ता है। 

वसुंधरा राजे ने दिया किसान को आश्वासन: राजे ने किसान की पूरी है सुनने के पश्चात किसान को आश्वस्त किया कि उसकी समस्या का जल्द से जल्द निधान किया जाएगा। तथा रहे ने अपने साथ मौजूद मंत्री को सारी बात नोट करने को कही। तत्पश्चात किसान को वादा किया की राज्य कभी भी किसी के साथ न इंसाफ नहीं होगा आप परेशान न हो जल्द से जल्द आपकी समस्या को खत्म कर दिया जायेगा। उसके बाद रहे वहा से रवाना हो गई।

Spread the love

Leave a Comment