Rajasthan – PM Modi Road Show: राजस्थान में विधान सभा चुनाव के कुछ ही दिन शेष है। इसी को मद्देनजर रखते हुए चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों में सक्रियता बढ़ गई है। सभी उमीदवार अपने अपने क्षेत्र में विजई होने के लिए ऐडी चोटी का दम लगा रहे है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान में दौरा करने वाले है और चुनाव हेतु रोड शो एवम जनसभाएं करने वाले है।
नरेंद्र मोदी राजस्थान में करेंगे रोड शो एवम जनसभाएं: इसमें कोई दो राय नही की बीजेपी के स्तर नेताओ में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम शीर्ष पर है। नरेंद्र मोदी के मौजूदगी में बीजेपी सशक्त हो जाती है। राजस्थान में नरेंद्र मोदी ने अब तक 11 बार दौरा कर चुके है।
दिवाली के पश्चात एवम चुनाव से पूर्व एक बार पुनः नरेंद्र मोदी राजस्थान में आगमन करेंगे तथा जनसभाएं एवम रैलियां करेंगे। सूत्रो के मुताबिक समय की कमी होने के कारण मोदी जी एक दिन में दो जगह जनसभा करेंगे। बाड़मेर के बायतू में, भरतपुर और नागौर में मोदी जी जनसभा करेंगे तथा जोधपुर एवम जयपुर में रोड शो करेंगे।
राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी क्यों है जरूरी: जो कि भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी नेता का नाम जाहिर नहीं किया है। इसलिए भाजपा के सभी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जमकर भाग ले रहे है।
नरेंद्र मोदी जी भाजपा के सबसे शुमार नेता में शामिल है तथा जनता के दिलो मे अपनी जगह बनाना बहुत ही अच्छे से जानते है इसलिए राजस्थान के चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को अपना फाइनल मुकाबले में उतरा है।
मोदी जी चुनाव से पूर्व भी राजस्थान में 11 बार दौरा कर चुके है। राजस्थान में भाजपा अपना सभी दांव खेल रही इससे जाहिर होता है की भाजपा अपना जीत का बिगुल बजाने का प्रयत्न कर रही है। किंतु बाजी कौन मारेगा यह तो 3 दिसंबर के चुनाव परिणाम से ही मालूम होगा।