भाजपा प्रत्यासी राजेंद्र राठौड़ ने चुनावी प्रचार के दौरान आड़े हाथ लिया अशोक गहलोत तथा अन्य कांग्रेस नेता को।

राजस्थान: भाजपा प्रत्यासी राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को अपने विधान सभा क्षेत्र में एक रैली करते हुए जनता से BJP के कार्यों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुखमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को बेवकूफ बनाया तथा सभी वादे झूठे हैं। 

राजेंद्र राठौड़ ने कहा बीजेपी की सरकार होगी राजस्थान में: राजेंद्र राठौड़ ने जनता को संबोधित करके कहा की बीजेपी की राजाथान विधान सभा चुनाव में अवश्य जीत होगी तथा बीजेपी डबल इंजन सरकार बनाने जा रही है। 

राठौड़ जी ने अपनी जनसभा में केंद्र सरकार द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा की मानिन्य मोदी जी जब से प्रधानमन्त्री है देश का निरंतर विकास हो रहा है। देश कालाबाजारी खत्म हो गया है। राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा मानीन्य मोदी जी ने नारा दिया सबका साथ सबका विकास और उसे पूरा करके दिखाया।

विपक्ष पर जमकर हमला: राजेंद्र राठौड़ ने अपने जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा अशोक गहलोत की सरकार ने जनता को बेवकूफ बनाया है तथा उनके किए हुए सभी वादे झूठे हैं। राजेंद्र जी ने ये भी कहा की राजस्थान की महिलाए सुरक्षित नहीं है तथा आज यहा भ्रष्टाचार फैला हुआ है। 

उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस में लूट खसोट फैली है तथा पेपर लीक कराकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस जनसभा में राजेंद्र राठौड़ के साथ राकेश जांगिड़ भी शामिल थे। उन्होंने भी जनता से अपील की जनता को राजेंद्र राठौड़ का साथ देकर उनको विजई बनाना है 

चुनाव में पक्ष तथा विपक्ष के आरोप एवम प्रत्यारोप: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर को होगा। सभी पार्टी एक दूसरे पर आरोप तथा प्रत्यारोप लगा रही है। खैर इस आरोप का क्या नतीजा होगा इसके विषय में तो 3 December को ही पता चलेगा।

फिलहाल अभी सभी उमीदवार नामांकन पत्र को भरने के लिए अग्रसर दिखाई दे रहे हैं। नतीजा चाहे जो भी हो फिलहाल राजस्थान में सियासी घमासान बहुत तेजी से मचा हुआ है।

Spread the love

Leave a Comment