Rajasthan Election: Enforcement Agencies ने किया कई सारे अवैध समान जब्त जाने पूरी जानकारी!

राजस्थान: राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होगा और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित होगा। चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ने राजस्थान में Enforcement Agencies को निर्देश दिया है। एनफोर्समेंट एजेंसी ने निर्देश के पश्चात 24 घंटे के भीतर ही 29 करोड़ 81 लाख से अधिक अवैध सामग्री जब्त किया। विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक प्रदेश में 335 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती किया जा चुका है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का बयान: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, कस्टम विभाग, राज्य जीएसटी सहित अन्य एजेंसियों द्वारा कई सारे अवैध शराब, नकदी तथा धातु जब्त किया। प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इस बार चुनाव में पिछले वर्ष से अधिक जब्ती में वृद्धि है। बकौल गुप्ता 10 करोड़ रुपये के साथ जयपुर पहले और 6 करोड़ 11 लाख रुपये जब्ती के साथ सीकर दूसरे स्थान पर है। 

अवैध शराब एवम ड्रग्स हुआ बरामद: मुख्य  निर्वाचन अधिकारी ने कहा की राजस्थान के कई जिलों में अवैध शराब और ड्रग्स भी बरामद किया। प्रवीण गुप्ता के अनुसार उदयपुर जिले में 5 करोड़ 94 लाख रुपए, भरतपुर जिले में 3 करोड़ 41 लाख रुपए, और अजमेर जिले में 3 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक अवैध नकदी जब्त किया गया। गुप्ता जी ने यह भी कहा की न केवल अवैध नकदी बल्कि ड्रग्स एवम अवैध धातु भी जब्त किया गया है।


एनफोर्समेंट एजेंसी का Alert: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार एनफोर्समेंट एजेंसी लगातार कड़ी निगरानी रखी है। एनफोर्समेट एजेंसी के द्वारा कई सारे नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स, धातु, इत्यादि जब्त किया गया है। एजेंसियों में शामिल राज्य की पुलिस, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग ने अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

Spread the love

Leave a Comment