Rajasthan Election: कांग्रेस के नेताओ का कहना बीजेपी की हार निश्चित

Rajasthan: राजस्थान में विधान सभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। चुनाव 25 नवंबर को होगा और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होगा। किंतु कांग्रेस के नेताओ ने अभी से परिणाम की जानकारी देने लगी है। उनका कहना है की राजस्थान में बीजेपी की हार निश्चित है। न केवल राजस्थान अपितु छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में भी बीजेपी को हर निश्चित है। 

कांग्रेस का दावा राजस्थान ने बीजेपी की हार निश्चित: कांग्रेस के नेताओ का कहना है कि बीजेपी फिर से राजस्थान में हारने वाली है और हारने के पीछे तीन कारण है। पहला, बीजेपी के पास मुख्यमंत्री के लिए किसी का चेहरा नहीं है। दूसरा, बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है वो घुमा फिरा के एक ही बात कर रही है। तीसरा, कांग्रेस की एकता।

इन सभी कारणों को बताते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता सुष्मिता देव ने कहा की भाजपा की हालत बहुत खराब एवम नाजुक हैं। भाजपा न केवल राजस्थान में हारने वाली है अपितु वह बाकी 4 राज्यो में भी हारने वाली है। 

भाजपा पिछले 5 वर्ष से किसी एक चेहरे को नहीं ला पाई चुनाव के लिए: कांग्रेस के नेताओ का कहना है की भाजपा चुनाव में किसी भी चेहरे के साथ नही खड़ी हुई है। मोदी, शाह और अन्य स्टार प्रचारक के मदद से चुनाव में लड़ रहे हैं। शाह और राजनाथ सिंह के सभा जनता भी एकत्रित नही हुई थी पूरी कुर्सी खाली ही थी। इससे जाहिर है कि भाजपा का हार निश्चित है। 


पिछलेचुनाव में थी क्या स्थिति: यदि हम वर्ष 2018 तो राजस्थान विधानसभा 200 सीट की  बात करे तो कांग्रेस को 100 विधान सभा सीटों पर जीत हासिल हुई थीं और बीजेपी को मात्र 73 सीट पर ही जीत मिले थे। कांग्रेस की बहुमत होने के वजह से कांग्रेस सरकार आई और अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद  के लिए चुना गया।

जबकि मुख्यमंत्री पद के लिए भी कांग्रेस में कई मैटफेड हुए थे। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच काफी गहमागहमी हो गई थी। लेकिन अंत में सचिन पायलट पीछे हट गये।

Spread the love

Leave a Comment