Rajasthan Election: वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट की बात को किया खारिज झालावाड़ से नामांकन किया दाखिल

Rajasthan: सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है हालाकि कुछ सीटों पर अभी भी विचार विमर्श हो रहा है। सभी उमीदवार अपने अपने नामांकन पत्र को भर दिया है और कुछ भरने वाले है। भाजपा की प्रत्यासी तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी झालावाद से अपना नामांकन दाखिल कर चुकी है। 

वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट से किया साफ इंकार: आज कल राजस्थान में गरमा गरमी का माहोल है। भाजपा में खलबली मच गई जब वसुंधरा राजे के रिटायरमेंट की बात फैली।

लेकिन राजे ने इस बात का खण्डन करते हुए कहा “मैं कोई रिटायरमेंट नहीं ले रही अगर रिटायरमेंट लेना होता तो झालावाड़ से नामांकन पत्र क्यों भरती। झालावाड़ मेरे परिवार जैसा है और अभी मैं अपने परिवार को छोड़ के कही नही जा रही हूं”।

अपने पुत्र दुष्यंत के भाषण सुनने के पश्चात कहा था ले सकती हू रिटायरमेंट: दरअसल वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालावाड़ में एक रैली को संबोधित किया था। इसी रैली में उनके पुत्र दुष्यंत राजे भी मौजूद थे। दुष्यंत ने भी जनता के सामने अपनी बात रखी थी।

 दुष्यंत के भाषण के बाद वसुंधरा राजे ने मातृत्व प्रेम कहा था की आप सब दुष्यंत को इतना प्रेम दिए और जिस प्रकार वो निडर हो कर अपने कार्य को करते हैं अब मैं निश्चित हो कर रिटायरमेंट ले सकती हू क्योंकि आप सब उन्हे सही दिशा एवम मार्गदर्शन देंगे।

लेकिन राजे के इस बयान को सभी ने उनका रिटायरमेंट की घोषणा समझ ली और खलबली मच गई। राजे ने मीडिया से बात करके बताया की वो रिटायरमेंट नहीं ले रही है अगर उन्हें रिटायरमेंट लेना होता तो झालावाड़ से नामांकन पत्र दाखिल नहीं करती।

मैने जो कुछ भी कहा वो अपने पुत्र के भाषण सुनने पर कहा और ऐसा कहना का अर्थ था की दुष्यंत अब अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से सम्हाल रहे है और मुझे उनपे गर्व है।

Spread the love

Leave a Comment