Jodhpur: राजस्थान में विधान सभा चुनाव में अब सिर्फ 1 हफ्ता ही बचा है। सभी पार्टी अपना ऐडी चोटी का दम लगा रही है चुनाव प्रचार में। हर उमीदवार राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों में राजस्थान की जनता को संबोधित कर रही है। आज जेपी नड्डा भी जोधपुर पहुंचे और ताबड़तोड़ कई सारे सीटो पर प्रचार प्रसार किया। भाजपा का बखान और कांग्रेस की जमकर निंदा किया।
जेपी नड्डा पहुंचे जोधपुर: राजस्थान के चुनाव के लिए सभी पार्टी अपने स्टार प्रचारक को चुनाव मैदान में उतर कर जमकर प्रचार प्रसार कर रही है। अभी भाजपा की बात करे तो मोदी, योगी, शाह सहित कई सारे बड़े दिग्गज राजस्थान आ चुके है।
आज जेपी नड्डा भी जोधपुर पहुंचकर जनता को संबोधित किया। नड्डा ओसियां विधानसभा, लोहावत और खेंवसर में संबोधित करेंगे तथा वहा के भाजपा विधायकों से भेंट किया तत्पश्चात जैसलमेर के दो विधानसभा सीटों से सभा को संबोधित किया। नड्डा जी सभा के पस्चात कार्यकर्ताओं से बातचीत किया और जीत की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
बीजेपी स्टार प्रचारकों से राजस्थान में दांव खेल रहा है: राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी का नाम सुनिश्चित नही किया है ऐसे में सभी भाजपा के स्तर प्रचारक राजस्थान के चुनाव के लिए साम दाम दण्ड सभी प्रक्रिया अपना रहे है।
केंद्र में तथा अन्य राज्यो में भाजपा सरकारी के कार्य का उलीख कर चुनाव मैदान में इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। इन सबके बीच विपक्ष पर हमला करना कतई नही भूल रहा है।
गौरतलब है की अब राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए मात्र 7 दिन बचे है। ऐसे के सभी पार्टियां अपना प्रचार प्रसार की गति को बहुत अधिक कर चुकी है।
हर कोई जीतने की कोशिश में है परंतु जीत किसे मुक्कमल होगी यह तो 3 दिसंबर को ही ज्ञात होगा। तब तक राजस्थान में और कितने सियासी दांव खेला जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।