Rajasthan Election: राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर बहुत जोरो शोरो से सभी पार्टी तैयारी कर रही है। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया तथा सभी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस बार ऐसा प्रतीत हो रहा है के राजस्थान के बूंदी में दिलचस्प टक्कर होगा। बूंदी के 3 सीट पर 26 प्रत्यासी मुकाबला कर रहे है।
किस सीट पर कितने प्रत्यासी है मैदान में: राजस्थान के बूंदी जिले में कुल 3 सीट है जिसमे 26 प्रत्यासी भाग ले रहे है। सबसे कम 6 प्रत्याशी हिडोंली सीट पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर केशवरायपाटन सीट से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। जिले की तीनों सीटों पर रोचक मुकाबला प्रतीत हो रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा की कौन मात खायेगा और कौन विजई होगा।
बूंदी और केशवरायपाटन में निर्दलीय दल का भी रोचक टक्कर है। हिंडोली सीट में सबसे कम प्रत्यासी है किंतु मुकबला बहुत रोचक है। हिंडोली में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्यासियों की जबरदस्त टक्कर है।
यहां कांग्रेस के अशोक चांदना मैदान में है तो बीजेपी के प्रभुलाल सैनी। पिछले वर्ष कांग्रेस को हिंडोली से हार मिली थी इसलिए कांग्रेस जीत के लिए ऐडी चोटी का दम लगा कर बीजेपी को टक्कर देने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त मुकाबला : राजस्थान की बूंदी जिले में जबरजस्त मुकाबला है। कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी को मिलाकर कुल 3 सीट पर 26 प्रत्यासी है। यह कहना बहुत मुश्किल है की कौन पार्टी विजेता होगी क्योंकि सभी पार्टियां अपना पूरा दम लगा दे रही है।
अगर हम बूंदी और केशवरायपाटन की बात करे तो यहां हर पार्टी के प्रत्याशी का मुकबाला है। हिंडोली में कांग्रेस और भाजपा के दोनो प्रत्यासी में जमकर मुकबला है।
राजस्थान के किस किस सीट पर जबरदस्त टक्कर: यदि हम राजस्थान विधान सभा चुनाव की बात करे तो यहां पर न केवल बूंदी जिले अपितु सांचौर में भी ऐसी ही जबरदस्त मुकाबला है। खैर राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा चुनाव होगा और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।