Rajasthan Election: Khiladilal bairwa टिकट न मिलने पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े दिया

Rajasthan: राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। अभी हाल ही में BJP की साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन किया तो कांग्रेस के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी कांग्रेस को इस्तीफा पत्र दे दिया। गौरतलब है विधायकों का इस्तीफा देने की वजह उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम न होना।

Khiladilal bairwa का कांग्रेस को त्यागपत्र: खिलाड़ी लाल बैरवा धौलपुर जिले के बसेड़ी सीट से सांसद है। लेकिन राजस्थान विधान सभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के उम्मीदवारों  के चौथी सूची में बसेड़ी सीट से संजय जाटव को चुन लिया गया।

इससे खिलाड़ी लाल बैरवा नाराज हो गए तथा कांग्रेस को अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने न केवल इस्तीफा दिया किंतु एससी आयोग के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया और इसका ऐलान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए किया।

सचिन पायलट के करीबी है खिलाड़ी लाल बैरवा: खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट के करीबी कहे जाते है। बैरवा जी मनसैर मामले में भी पायलट के साथ थे। ऐसा कहा जाता है की खिलाड़ी लाल बैरवा के वजह से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव हुए थे। 

बैरवा ने अपना त्यागपत्र में लिखा है की वो अनुसूचित जातियों में बदलाव लाने में असमर्थ साबित हुए इसी वजह से अपने एससी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे है। खैर उन्होंने कुछ भी लिखकर त्याग पत्र दिया हो लेकिन यह बात तो सभी जानते है की टिकट न मिलने की वजह से ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का त्याग किया।

कांग्रेस के कई अन्य नेता टिकट न मिलने पर पार्टी को छोड़ दिया: न केवल खिलाड़ी लाल बैरवा अपितु कांग्रेस के कई नेता या सांसद टिकट न मिलने पर नाराज हो कर कांग्रेस को इस्तीफा पत्र देदिये। जौहरी लाल मीणा ने भी कांग्रेस को त्याग पत्र दिया। 

कुछ नेताओं ने दूसरी पार्टी join कर ली और कुछ निर्द्यालीय प्रत्यासी हो गए है। खैर मौजूदा समय में राजस्थान का माहोल बहुत ही सियासी है। हर कोई अपनी अपनी रणनीति से चुनाव में उतर रहा है। अब जीत का डोर किसके हाथ में होगा यह तो वक्त ही बताएगा।

Spread the love

Leave a Comment