Rajasthan Election: निर्वाचन आयोग ने जारी किए एकीकृत फोटोयुक्त मतदाताओं की सूचि

Jaipur – Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होगा। मुख्य निवार्चन विभाग द्वारा कल राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में मतदाता की संख्या 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार के आस पास है। 

निवार्चन विभाग द्वारा मतादताओ की संपूर्ण जानकारी: निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रकाशन बाद निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा की प्रदेश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार वोटर्स है जिनमे 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरुष और 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता शामिल हैं। इतना ही नही 625 के आज पास थर्ड जेंडर भी शामिल है।

होम वोटिंग की भी सुविधा है: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की मतदाता की सूची में 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गो का भी नाम शामिल हैं जिनकी संख्या लगभग 11 लाख 72 हजार के आस पास है। 100 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति की संख्या 16000 के आस पास है और 5 लाख 60 हजार से अधिक विकलांग शामिल हैं। 

Election Commission released integrated photo voters list
Election Commission released integrated photo voters list

जो व्यक्ति होम वोटिंग का विकल्प चयन किया है उसकी पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 से 19 में वोटिंग गुप्त तरीके से कराई जाएगी। प्रवीण जी ने यह भी कहा जो व्यक्ति इन तिथि को किसी भी कारण वश वोट देने में असमर्थ होगा उसे 20 और 21 नवंबर को विशेष मतदान दल के माध्यम से वोटिंग करने का मौका पुनः प्रदान किया जाएगा।


किन किन विधान सभा क्षेत्र में अधिक और कम वोटर मौजूद हैं: यदि हम बात करे राजस्थान विधानसभा की तो यह कुल 200 विधानसभा सीट है। जिनमे सबसे अधिक मात्रा में वोटर झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र, बगरू, सांगानेर में, विद्याधरनगर में, लूणी में, बाली में और सांचोर में मौजूद हैं। और यदि हम सबसे कम मात्रा में वोटर की बात करे तो किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में, जोधपुर में, बसेड़ी में, अजमेर उत्तर में, सांगोद में मतदाता पंजीकृत हैं।

Spread the love

Leave a Comment