जयपुर: राजस्थान में गोविंद सिंह डोटासरा के घर में ईडी ने छापामारी किया। ईडी की छापेमारी टीम में राजस्थान और दिल्ली की टीम समिल्लित है। आपकी जानकारी हेतु बता दे की गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के अध्यक्ष है।
छापेमारी की वजह: इस छापेमारी की वजह राजस्थान में पेपर लीक करने की बताई जा रही है। गोविंद सिंह डोटासरा पर आरोप है की उन्होंने पेपर लीक करने में मदद की है इसलिए ईडी ने उनके घरों में छापेमारी की है। दरअसल कलाम कोचिंग केन्द्र कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा संचालित होता है।
ईडी को छापेमारी के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ कई सबूत प्राप्त हुए इसलिए ईडी ने उनको भी शिकंजे में लिया है। पिछले दिनों RPSC भर्ती में हुए घोटाले को मद्देनजर रखते हुए इसकी जांच शुरू की। नतीजन कई सारे नेता पेपरलीक होने की वजह नजर जिसमे गोविंद सिंह डोटासरा का भी नाम सामने आया।
ईडी जांच: गौरतलब इस मामले की जांच ईडी की टीम कर रही है। ईडी न केवल गोविंद सिंह से अपितु उनके परिवार एवम रिस्तेदारो से भी पूछताछ कर रही है। हालाकि अभी ईडी की टीम किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है पर ऐसा अनुमान है की मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जायेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी: दोस्तो आपकी जानकारी हेतु बता दे की गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से चुनावी मैदान में खड़े होंगे। गोविंद सिंह को कांग्रेस द्वारा चुना गया है।
चुनाव और ईडी जांच: राजस्थान में विधान सभा का चुनाव होने जा रहे है। चुनाव से पहले ही बहुत सारे ईडी जांच शुरू हो गई है। अभी कुछ दिनों पहले ही निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को भी कांग्रेस की तरफ से टिकट प्राप्त होने के पश्चात ईडी जांच का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने ही पेपर लीक की जानकारी दी जिससे ईडी ने करवाई एवम जांच शुरू किया।