Rajasthan Election: कांग्रेस और भाजपा ने दिया अपने कई प्रमुख नेताओं के परिवार के सदस्य को टिकट, जाने पूरी जानकारी!

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु BJP ने अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी की है और वही कांग्रेस ने भी चार सूची जारी की है। गौरतलब इन सूचियों में  दोनो पार्टियों ने अपने करीबियों का भी नाम रखा है। भाजपा के 124 उम्मीदवारों में 11 ऐसे प्रत्यासी है जो प्रमुख नेता के परिवार के सदस्य है। ठीक इसी प्रकार कांग्रेस के 95 उम्मीदवारों में 18 सदस्य ऐसे है। 

करीबी को दिया टिकट: भाजपा तथा कांग्रेस ने ऐसे कई प्रत्यासियों को टिकट दिया जो प्रमुख नेता के परिवार के सदस्य है। ऐसा कारण का मुख्य उद्देश जनता का भरोसा जितना है।

Party का विश्वास है कि जनता उन लोगो पर ज्यादा भरोसा करती है जो पहले से ही सत्ता में है। पार्टी किसी भी प्रकार का रिस्क न लेते हुए कई सारे लोगो को इसीलिए विधान सभा चुनाव में विद्रोह को टालने हेतु नेताओ के परिवार के सदस्य को टिकट दिया गया है।

कौन कौन है प्रमुख नेता के परिवार से: भाजपा ने सांसद सांवर लाल जाट के बेटे राम स्वरूप लांबा को नसीराबाद सीट से और पूर्व राज्य मंत्री दिगंबर सिंह के बेटे शैलेश सिंह को डीग-कुम्हेर सीट से चुनाव मैदान में खड़ा किया है। वर्ष 2018 में लांबा को नसीराबाद सीट से टिकट दिया गया था और उन्हें यहां से जीत हासिल हुई है।

 गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को देवली-उनियारा सीट से, पूर्व सांसद एवं जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य गायत्री देवी की पोती दीया कुमारी को विद्यासागर नगर से, पूर्व सांसद करणी सिंह की पोती एवं बीकानेर राजपरिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी को बीकानेर पूर्व से, पूर्व विधायक हरलाल सिंह खर्रा के बेटे झाबर सिंह खर्रा को श्रीमाधोपुर से। 

 पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी के बेटे मंजीत चौधरी को मुंडावर से, पूर्व सांसद नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा को नागौर से, पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के बेटे कन्हैया को धरियावद से, पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को  राजसमंद से और पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की बहू सुमिता को मकराना सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस के तरफ से पूर्व विधायक रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा चौधरी को मंडावा सीट से, पूर्व राज्यसभा सांसद अबरार अहमद के बेटे दानिश अबरार को सवाई माधोपुर सीट से, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट को टोंक से, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा के बेटे विजयपाल को डेगाना से , पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को ओसियां से, पूर्व मंत्री मलखान बिश्नोई के बेटे महेंद्र को लूनी से और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह शक्तावत की बहू प्रीति को वल्लभनगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

Spread the love

Leave a Comment