जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है विपक्षी नेता आपने बयान में ईडी की जमकर आलोचनाएं कर रहे है। चुनाव से पूर्व ही ईडी का छापेमारी होने के कारण अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट ने बयान दिया की यह विपक्ष की साजिश है।
ईडी एवम चुनाव: विधान सभा की चुनाव पांच राज्यों में होने जा रही है जो की नवंबर के अंत तक हो जायेगा और दिसंबर के पहले सप्ताह तक परिणाम घोषित हो जायेगा। चुनाव राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होगा। चुनाव के दौरान ही कई सारे नेता पर ईडी जांच शुरू हो गई जिसपर सभी नेताओं ने विपक्ष की साजिश कहा है।
अशोक गहलोत का बयान: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी जांच होने के बाद दिया की भाजपा का सभी प्लान फेल हो गया है इसलिए ईडी का जाल बिछा रही है। गहलोत ने प्रेस में ये भी कहा की भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले किंतु चुनाव में कांग्रेस ही बहुमत प्राप्त करेगी।
अशोक गहलोत ने यह भी कहा की हमने महिलाओ को 2 गारंटी दिया तो ईडी की जांच शुरू हो गई कल हम 5 गारंटी देने वाले है विपक्ष नया कोई हथकंडा अपना लेगा। अशोक गहलोत ने कहा की सरकार अपने पावर का ईडी के माध्यम से गलत इस्तेमाल कर रही है। किंतु वो डरने वाले नहीं है और उन्होंने कहा की कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश इन जगहों विजई होगी।
सचिन पायलट का बयान: सचिन पायलट नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की राजस्थान में कई क्षेत्रों पर ईडी जांच शुरू है। पायलट ने कहा की कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ है इसलिए विपक्षी दल इस तरह का हथकंडे अपना रही है। यह एक प्रकार सैवधानिक संस्था का दुरुपयोग है।
भाजपा सरकार राजस्थान में अपनी हार के डर से ऐसा करवा रही है किंतु हम किसी से डरते नही है। पायलट ने कहा कि वो और उनकी पार्टी देश में भ्रष्टाचार एवम गरीबी को खतम करना चाहती है इसलिए उनके नेताओं पर ईडी का जाल बिछाया जा रहा है।