Rajasthan Election: टिकट न मिलने पर भाजपा के बाद कांग्रेस के प्रत्यासियों ने किया विद्रोह

जयपुर: राजस्थान में माहौल इस समय बहुत गर्म है। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों में बगावत का सुर है। BJP के कई प्रत्यासी टिकट न मिलने पर नाराज होकर भाजपा को छोड़ दूसरे पार्टी को ज्वाइन कर रहे वही कांग्रेस में भी यही हाल हो गया। 

कांग्रेस के कई प्रत्यासी टिकट न मिलने पर खफा: कांग्रेस में कई सारे प्रत्यासी टिकट न मिलने पर कांग्रेस पर खफा है। उनका कहना है की कांग्रेस ने हमारे साथ धोका किया। विधायक जौहरी लाल मीणा ने बयान दिया की उनके स्थान के टिकट को बेचा गया है। पैसे लेकर लाल मीणा को टिकट दिया गया है।

जौहरी लाल मीणा ने यह भी कहा की मैने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सपोर्ट किया इसलिए मेरा टिकट कटा गया है। जौहरी लाल मीणा के इस्तीफा देने के पश्चात उनके supporter ने भी कांग्रेस को छोड़ दिया। 

कौन कौन से विधायको ने कांग्रेस को दिया त्यागपत्र: न केवल जौहरी लाल मीणा अपितु बहुत सारे विधायको ने कांग्रेस से नाराज होकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। खिलाड़ी लाल बैरवा, फतेह खान, सुनील परिहार, बलराम वर्मा आदि सांसदो ने कांग्रेस में टिकट न पर नाराज है तथा कांग्रेस को त्याग पत्र दे चुके है। इनमे से कुछ ने दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली और कुछ ने स्वंत्रत होकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

प्रत्याशी का हो रहा है दलबदल: राजस्थान में इस समय बहुत ही दिलचस्प माहौल है। यहां कब कौन सी पार्टी अपना पासा पलट दे रही है समझना मुश्किल है। तिजारा विधान सभा सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है लेकिन इमरान खान का नाम बसपा के उम्मीदवारों की सूची में भी है। 

 हालाँकि इमरान खान ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की है। राजस्थान विधान सभा चुनाव में सभी प्रत्याशी टिकट की तलाश में है। जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिल रही है वो अपना दलबदल ले रहे है।

Spread the love

Leave a Comment