BJP Manifesto: कांग्रेस के 7 गारंटी के बाद बीजेपी ने भी जारी कर दिया घोषणा पत्र, जाने क्या है ?

BJP Manifesto Rajasthan: राजस्थान में विधान सभा चुनाव की तैयारी बहुत जोरो शोरो से चल रही है। अब चुनाव में होने कुछ ही दिन शेष है। हर पार्टी जनता को अपना विश्वास दिलाएं की कोशिश कर रहा है। ऐसे में बीजेपी ने भी कांग्रेस के 7 गारंटी के स्कीम के बाद अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया।

क्या बीजेपी का घोषणा पत्र दे पाएं कांग्रेस के 7 गारंटी को टक्कर ये तो चुनाव का परिणाम ही बताएगा। राजस्थान चुनाव 25 नवंबर को होगा और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होगा। लेकिन चुनाव से पूर्व बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र आइए जानते हैं कि क्या क्या वादा है घोषणापत्र में।

बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणापत्र: बीजेपी ने 16 नवंबर को जारी किया घोषणापत्र। घोषणा पत्र में जनता से कई सारे बड़े बड़े किए गए हैं। बीजेपी ने कहा यदि भाजपा की सरकार राज्य में बनती है तो एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम ₹450 किया जाएगा तथा उज्जवला योजना के तहत इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जायेगी।

महिलाओ की सुरक्षा के लिए राज्य के हर जिले में महिला थाना बनाया जायेगा और हर एक पुलिस स्टेशन में ‘महिला डेस्क’ होगाऔर उन्होंने ये भी कहा की हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड भी स्थापित किया जाएगा।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये भी कहा की हर बालिका शिशु के जन्म सरकार बची के भरण पोषण के लिए भी परिवार को धन प्रदान करेगी तथा जिन किसानों की जमीन नीलाम कर दी गई उन्हे 2 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा।


बीजेपी की घोषणा पत्र और और कांग्रेस के 7 गारंटी क्या जनता को लुभा पाएगी: यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की जनता से चुनाव से पूर्व कांग्रेस और बीजेपी का इस तरह योजनाएं लाना क्या जनता को आकर्षित कर सकेगी? खैर जो भी यह तो चुनाव परिणाम में पता ही चल जायेगा। लेकिन यदि हम गौर करे तो दोनो पार्टी ने लगभग समान वादे किए है।

Spread the love

Leave a Comment